नई दिल्ली: सितंबर 19 से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, इससे पहले खबर आ रही थी कि भारतीय टीम का कैम्प अहमदाबाद में हो सकता है. बीसीसीआई के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी अहमदाबाद में इस कैंप में हिस्सा ले सकते हैं. इस तरह की खबर पहले आ रही थी. लेकिन बीसीसीआई के एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया है की टीम इंडिया के किसी कैंप का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
मतलब ये है कि खिलाड़ी फ्रैंचाइज़ी टीमों के साथ सीधा दुबई पहुंचेंगे और वहां पहुंच कर अभ्यास शुरू किया जाएगा. आईसीसी एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस फैसिलिटी रहेगी, वहां क्रिकटर्स अभ्यास करते नजर आएंगे.
दरअसल, भारतीय टीम को दिसंबर से पहले कोई सीरीज नहीं खेलनी है. इसलिये माना जा रहा है कि अहमदाबाद में कोई कैम्प नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
तो माना जा सकता है कि अब खिलाड़ियों को दुबई पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा. वहां, पहुंच कर ही टीम के साथ वो अभ्यास कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें.
होल्डर ने कहा- इंग्लैंड करे वेस्टइंडीज का दौरा, हमें पैसे की है जरूरत