World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ लीग चरण के अपने आखिरी मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम
playing 11 Prediction: विश्व कप 2019 में लीग चरण के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका के साथ है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार का हो सकता है.
![World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ लीग चरण के अपने आखिरी मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम playing 11 prediction india vs sri lanka plying 11 and latest news updates World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ लीग चरण के अपने आखिरी मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-04T112614.374.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम आज अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अबतक आठ मैच खेल चुकी है. इन आठ मुकाबलों में भारतीय टीम को 6 मैचों में जीत मिली है. भारत को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
इस तरह 13 अंकों के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है.
भारत ने अपना पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ और इस मैच मुकाबले में भारतीय टीम ने 28 रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव की संभावना ना के बराबर है. ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए एक फिर से रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल की जोड़ी हमें मैदान पर देखने को मिल सकती है. वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और चौथे स्थान पर युवा ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि विजय शंकर की जगह टीम में जगह पाने वाले मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. अगर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल में से किसी एक बाहर बैठना पड़ेगा.
भारत का मध्यक्रम बल्लेबाजी
भारतीय टीम मध्यक्रम में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. हालांकि अभी तक मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की है जो की उनके उम्मीद की जाती रही है.
ऐसे में कप्तान विराट कोहली के सामने यह एक चुनौती होगी कि वह मध्यक्रम के संयोजन को किस तरह से मैदान पर उतारते हैं. वहीं मध्यक्रम में एक बदलाव के तौर पर अबतक प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे ऑलराउंड रवींद्र जडेजा को लीग चरण के इस आखिरी मैच में मौक दिया जा सकता है.
भारतीय टीम की गेंदबाजी
पूरे विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सभी गेंदबाज अपनी-अपनी उम्मीदों पर अबतक खड़े उतरे हैं. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. कुलदीप की गैर मौजूदगी में युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया.
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में उम्मीद है कि कुलदीप की टीम वापसी हो सकती है. ऐसे में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा. वहीं टीम के स्ट्राइक गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के कंधे पर होगी.
विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ आइए जानते हैं क्या हो सकती है भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन
टीम-
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
टीम में हो सकने वाला बदलाव:-
(ऋषभ पंत की जगह मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक की जगह रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार की जगह कुलदीप यादव)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)