बीपीएल में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचा भी नहीं था: डॉसन
चेन्नई: इंग्लैंड के लियाम डॉसन ने अपने डेब्यू मैच में ही प्रभावशाली अर्द्धशतक जमाया. लेकिन उन्होंने आज खुलासा किया कि एक महीने पहले जब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे तब उन्होंने अपने देश के लिये टेस्ट मैच में खेलने के बारे में सोचा तक नहीं था.
डॉसन ने नाबाद 66 रन बनाये और आदिल रशीद के साथ शतकीय साझेदारी निभायी जिससे इंग्लैंड पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 477 रन बनाने में सफल रहा.
डॉसन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं बीपीएल के लिये बांग्लादेश गया तो मैंने टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचा भी नहीं था. इसलिए अब यहां होना और भारत में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना मेरे लिये विशेष है. ’’
उन्होंने कहा कि एक छोटी उपलब्धि हासिल करके वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. डॉसन ने कहा, ‘‘डेब्यू पर अच्छा प्रदर्शन करके वास्तव में अच्छा लग रहा है. टेस्ट क्रिकेट में पहली कुछ गेंदे मेरे लिये दिलचस्प थी लेकिन मैं उनसे पार पाने में सफल रहा. आप एक बार टेस्ट डेब्यू करते हैं. मैं बहुत उत्साहित था और टीम के तौर पर भी हम मजबूती चाहते थे. अभी हम अच्छी स्थिति में हैं. ’’
डॉसन ने कहा, ‘‘छोटी उपलब्धियां हासिल करके अच्छा लगता है. यह छोटी उपलब्धि है लेकिन निजी तौर पर यह विशेष है. मेरा ध्यान अब कल के खेल पर है. उन्होंने (कुक) असल में मुझसे इस अवसर का लुत्फ उठाने के लिये कहा.’’
डॉसन ने कहा कि इंग्लैंड को कल विकेट हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अच्छा विकेट है. इससे बहुत अधिक स्पिन नहीं मिल रही है और इसमें तेज गेंदबाजों के लिये अधिक तेजी भी नहीं है इसलिए कल हमें कड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन यदि हम विकेट लेने की कोशिश करते रहेंगे तो हम विकेट ले सकते हैं. ’’