Alyssa Healy On Womens T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं. हालांकि, इस मुल्क में अंतरिम सरकार गठन के बाद भी हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं, बांग्लादेश में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बहरहाल, इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बांग्लादेश के हालात टी20 वर्ल्ड कप के लायक है? क्या इस हालात में खिलाड़ी सुरक्षित होंगे? इस सवाल का जवाब दिया है कि ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम की कप्तान एलिसा हीली ने. एलिसा हीली का मानना है कि इस वक्त बांग्लादेश में हालात टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लायक नहीं है.


'इस वक्त मुल्क के हालात चुनौतीपूर्ण...'


वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से होना है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, अब तक आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर आखिरी फैसला नहीं लिया है. एलिसा हीली ने कहा कि इस वक्त बांग्लादेश में खेलना चुनौतीपूर्ण है. इस वक्त मुल्क के हालात आसान नहीं हैं, वहां के लोगों को मदद की दरकार है. हालांकि, मैं चाहूंगी कि इस पर आईसीसी कोई फैसला लें. इसके अलावा एलिसा हीली ने कहा कि अगर बांग्लादेश में टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो ऑस्ट्रेलिया की रणनीति क्या होगी?


'अब यह हमारे खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि...'


एलिसा हीली आगे कहती हैं कि हमने एशियन पिचों पर काफी क्रिकेट खेला है, हमारे लिए बांग्लादेश की धीमी विकेटों पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी. अब यह हमारे खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वह खुद को किस तरह तैयार करते हैं... उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हो या फिर कोई और देश... मुझे नहीं लगता है कि बतौर टीम ज्यादा असर पड़ेगा. हमारी टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें-


RCB से खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह? मेगा ऑक्शन से पहले बता दी अपनी ड्रीम टीम


Watch: ईशान किशन की रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी, आखिरी ओवर में तूफानी छक्कों से दिलाई जीत