T20 WC 2022: भारत-पाक से लेकर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तक, जानिए कैसी हो सकती है टॉप-10 टीमों की प्लेइंग-11
T20 World Cup 2022 के लिए टॉप-10 टीमों की प्लेइंग-11 में लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत जैसे कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से बाहर रह सकते हैं.
T20 WC 2022, Possible Playing 11: श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकाबले के साथ ही आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज हो गया है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने अपनी वही प्लेइंग-11 उतारी, जिसने उसे एशिया कप 2022 का टाइटल दिलाया था. इसमें केवल एक बदलाव किया गया. दिलशान मदुशंका की जगह दुष्मंथा चमिरा को लिया गया. हालांकि श्रीलंका को इस मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उसे नामीबिया के हाथों करारी शिकस्त मिली.
आने वाले कुछ दिन ऐसे कई उलटफेर और रोमांचक नतीजे देखने को मिलेंगे. अगले 27 दिनों के इस रोमांचक सफर पर आगे बढ़ने से पहले हम आपके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-10 टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 लेकर आए हैं. सभी टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के हिसाब से चुनी गई हैं और संभवतः सभी टीमें इन्हीं 11-11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.
1. ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा.
2. इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, डेविड मलान, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स.
3. भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
4. पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी.
5. दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, रिली रोसौव औक ट्रिस्टन स्टब्स.
6. न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन.
7. बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान) अफिफ हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नजमूल हुसैन शांतो और यासिर अली चौधरी.
8. श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षणा, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, धनंजय डिसिल्वा और प्रमोद मदुशन.
9. वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, ओडिन स्मिथ और शामरा ब्रूक्स.
10. अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, उस्मान गनी, नवीन उल-हक.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा