बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब ये पूछा गया कि एमएस धोनी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं? इसपर गांगुली ने कहा कि आप उन्हीं से ये बात पूछे. वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही धोनी क्रिकेट से गायब हैं और मैदान पर कब वापसी करेंगे इसपर कोई राय अभी तक नहीं आई है. वेस्टइंडीज दौरे पर भी धोनी टीम का हिस्सा नहीं थे तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी धोनी को टीम से बाहर रखा गया था. पिंक गेंद टेस्ट और बांग्लादेश के खिलाफ भी धोनी ने खेलने से इंकार कर दिया था. अब ये कहा जा रहा है कि आईसीसी इवेंट में धोनी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.

गांगुली ने 88वें एनुअल जनरल मीटिंग में इस बात का एलान किया कि धोनी अगले साल के जनवरी तक कोई जवाब नहीं देंगे. 38 साल का ये पूर्व कप्तान आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुका है.


नेशनल सेलेक्शन कमेटी के चयरमैन एमएसके प्रसाद ने अब ये साफ कर दिया है कि धोनी को भी पता है कि आनेवाले समय में उनकी जगह युवा खिलाड़ी जैसे रिषभ पंत लेंगे ऐसे में सब मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया साल 2007 वर्ल्ड टी20 और साल 2011 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी.