Jamaica Marg in New Delhi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एलान करके बताया कि नई दिल्ली में स्थित जमैका हाई कमीशन के सामने वाली सड़क को अब 'जमैका मार्ग' के नाम से जाना जाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया ने बताया कि इससे भारत और जमैका के संबंध और भी अच्छे होंगे. जमैका मार्ग का उद्घाटन खुद जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्टर एंड्रयू हॉलनेस ने किया. उद्घाटन के समय वहां वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद रहे.


वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने जमैका की कमिना जॉनसन स्मिथ के साथ मिलकर राजघाट पर पौधारोपण भी किया. बता दें कि नई दिल्ली में जमैका का हाई कमीशन ऑफिस वसंत विहार में स्थित है और अब उसके सामने वाली सड़क को 'जमैका मार्ग' के नाम से पहचाना जाएगा. भारत और जमैका के प्रधानमंत्री ने ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और शिक्षा समेत कई अन्य विषयों पर चर्चा की.


सालों पहले जब भारत में 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे थे, तब अफवाह उड़ी थी कि क्रिस गेल भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट में चुनावी रैली करने वाले हैं, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. मगर जब 2021 में भारत की ओर से जमैका को कोविड महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन भेजी गई तब क्रिस गेल ने पीएम मोदी का बहुत आभार जताया था.






क्रिकेट करियर पर गौर करें तो क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला था, मगर उसके बाद वो एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. यह भी एक गौर करने वाला तथ्य है कि क्रिस गेल ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ली है. गेल कह चुके हैं कि वो जमैका में अपने होम क्राउड के सामने क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. गेल को आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेलते हुए देखा गया था.


यह भी पढ़ें:


3 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला; जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल