PM Modi Decide India Participation ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. पूरा क्रिकेट जगत इस सवाल का जवाब जानने का इच्छुक है. वहीं जय शाह के नए ICC चेयरमैन नियुक्त होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सारे समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. अब पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने भारत के प्रधानमंत्री के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खास अपील की है.


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली अपने बयानों को लेकर चर्चा में घिरे रहे हैं. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अब पूरा फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर आ गया है. यदि वो हामी भरते हैं तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आ सकती है. ऐसा नहीं हुआ तो गेंद ICC के पाले में चली जाएगी और फिर जय शाह के लिए फैसला लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा."


क्या BCCI ने दिया है बयान?


टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कोई आधिकारिक स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. काफी समय से हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा हो रही है, जिसके तहत भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय किसी दूसरे देश में करवाए जा सकते हैं. मगर पीसीबी अपना रुख स्पष्ट कर चुका है कि टूर्नामेंट का आयोजन हर हालत में पाकिस्तान में करवाया जाएगा.


बासित अली ने पाकिस्तान को चेताया


बासित अली ने हाल ही में PCB को इस वजह से चेताया भी था कि वह पाकिस्तान में खेलने आ रही टीमों की सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखे. ऐसा इसलिए क्योंकि सुरक्षा में थोड़ी भी चूक के कारण देश को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी गंवानी पड़ सकती है. उनका यह बयान तब सामने आया था जब बलूचिस्तान और पेशावर में कुछ जवानों को मार दिया गया था.


यह भी पढ़ें:


भाला फेंक से क्रिकेट तक, पाकिस्तान के नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें किसने कब रचा इतिहास