नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महान क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग ने आज युवा खिलाड़ी करूण नायर की जमकर तारीफ की जो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गये.



नायर ने नाबाद 303 रन की यादगार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 759 रन से टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया.



मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘करूण नायर ऐतिहासिक तिहरे शतक पर बधाई. हम सभी बहुत खुश हैं और आपकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. ’’



सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कर्नाटक के इस बल्लेबाज की उपलब्धि की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कितना शानदार खिलाड़ी. लाजवाब पारी. तुम्हें सलाम करूण नायर ऐसा करने वाला तीसरा क्रिकेटर और पहले ही शतक को तिहरे शतक में तब्दील करने वाला पहला भारतीय बनने पर. ’’ नायर ने यह उपलब्धि अपने तीसरे ही टेस्ट और पहली सीरीज में हासिल की.



सहवाग एकमात्र अन्य भारतीय हैं जो तिहरा शतक बना सके हैं, उन्होंने कहा, ‘‘बधाई हो करूण, इस शानदार उपलब्धि के लिये. तुम्हारी बल्लेबाजी कविता की तरह थी. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्द ही एक और बनाओ. ’’ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यह भी लिखा, ‘‘300 के क्लब में करूण नायर तुम्हारा स्वागत. पिछले 12 साल और आठ महीने से मैं यहां बहुत अकेला था. तुम्हें बहुत शुभकामनायें. मजा आ गया. ’’



भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी नायर की प्रशंसा की, उन्होंने कहा, ‘‘उसने जो किया, उसे बयां करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं. उसकी बल्लेबाजी बहुत प्रभावशाली है. उसने जो कुछ किया है, वह बहुत ही कम बल्लेबाज कर सकते हैं. ’’



वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह देखना शानदार था कि नायर अपना शतक पूरा करने के बाद भी रनों के लिये भूखा था. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ को उन पर गर्व होगा. उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करना और अपने खेल के प्रति प्रतिबद्ध बने रहने की सीख दी. करूण ने भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान द्रविड़ के साथ दो महीने बिताये थे. उसने अपना शतक पूरा करने के बाद भी रनों की भूख जारी रखी. ’’



बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने लिखा, ‘‘चेपॉक पर भारत के लिये शानदार दिन, करूण नायर तुम्हें इस 300 रन की शानदार पारी के लिये दिल से बधाई. वीरेंद्र सहवाग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी.’’



बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने कहा, ‘‘बहुत बहुत बधाई करूण नायर, क्या शानदार पारी.’’ टेनिस स्टार महेश भूपति ने सहवाग की ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इसे ‘क्लासिक’ करार दिया.



भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘‘विकेट पर डटे रहना और बड़ी पारी खेलना, खिलाड़ी का जज्बा दिखाता है. पूरा श्रेय करूण नायर को जिन्होंने यह जज्बा दिखाया. ’’ अजिंक्य रहाणे ने लिखा, ‘‘करूण नायर बहुत बधाई, तुम इसके हकदार थे. ऐसा करते रहो.’’ यहां तक कि विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस भारतीय की उपलब्धि पर ट्वीट की.



वेस्टइंडीज के बिग हिटर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा, ‘‘युवा करूण नायर 300 रन के क्लब में तुम्हारा स्वागत है. सुपर. ’’



ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने लिखा, ‘‘बिस्तर में भारत बनाम इंग्लैंड मैच देख रहा हूं. करूण ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन भारत को 40 मिनट पहले पारी घोषित कर देनी चाहिए थी और इंग्लैंड को एक घंटे देना चाहिए था. सही या नहीं? ’’