नीरज चोपड़ा की मां ने भेजा तोहफा, तो उंगलियां चाटते रह गए PM मोदी; आई मां की याद
PM Modi Thanks Neeraj Chopra Mother: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट भोजन खाया. उसके बाद जानिए उन्होंने क्या संदेश भेजा है.
PM Modi Thanks Neeraj Chopra Mother for Choorma: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने हाथ का बना चूरमा भेजने के लिए नीरज चोपड़ा की मां का धन्यवाद किया है. नरेंद्र मोदी को यह खास तोहफा तब मिला जब वो बीते मंगलवार जमैका के प्रधानमंत्री के साथ भोजन कर रहे थे. इस बीच पीएम मोदी की नीरज चोपड़ा से भी मुलाकात हुई.
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, "आदरणीय सरोज देवी जी, आशा है आप स्वस्थ होंगी. कल जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर भोज में मुझे नीरज भाई से मिलने का मौका मिला. उनसे चर्चा के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथ का बना स्वादिष्ट चूरमा दिया. आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से रोक ना सका. भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं. आज इसे खाकर मैं भी भावुक हो गया. आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी."
नवरात्रि में खाएंगे चूरमा
भारत के प्रधानमंत्री ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें चूरमे के रूप में तोहफा नवरात्रि के समय मिला है. पीएम मोदी ने कहा, "मैं नवरात्रि के सभी 9 दिन उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है." उन्होंने यह भी कहा कि जैसे अपनी मां के हाथ का स्वादिष्ट भोजन खाकर नीरज चोपड़ा देश के लिए मेडल जीतते हैं, वैसे ही यह चूरमा उन्हें अगले 9 दिन राष्ट्रसेवा करने की ऊर्जा देगा. नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं उसके बाद उन्हें डायमंड लीग 2024 में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: चीखना, चिल्लाना अग्रेशन नहीं... रोहित शर्मा ने बताया क्या होता है असली अटैक करना