45 पिचों वाली नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, जानें इसमें क्या-क्या है खास
BCCI AGM 2024: बीसीसीआई ने वार्षिक बैठक बुलवाई है और इसी बैठक के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन कर सकते हैं.
PM Modi to Inaugurate New NCA Academy: बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह ने कुछ सप्ताह पहले एलान किया था कि बेंगलुरु में जल्द ही नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) खुलने जा रही है, जो वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं से लैस होगी. सूत्रों की मानें तो 29 सितंबर को बीसीसीआई ने वार्षिक बैठक बुलाई है और इसी दिन नई अकादमी का भी उद्घाटन किए जाने की अटकलें हैं. मगर अब खबर है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई NCA का उद्घाटन करने वाले हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार BCCI की वार्षिक बैठक के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं से सुसज्जित NCA का उद्घाटन करने वाले हैं. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में जय शाह NCA में नई सुविधाओं को लेकर बहुत उत्साहित दिखे थे और उनका कहना था कि यह अकादमी ओलंपिक एथलीटों के लिए भी खुली रहेगी. पिछले दिनों वीवीएस लक्ष्मण ने NCA चेयरमैन बने रहने पर भी सवाल उठ रहे थे, लेकिन जय शाह ने स्पष्ट किया था कि लक्ष्मण अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.
नई NCA में होंगी ये सुविधाएं
अगस्त महीने में जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि नई NCA में खूब सारी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अंदर तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउंड होंगे, 45 प्रैक्टिस पिच बनाई गई हैं और साथ ही इसमें इंडोर क्रिकेट पिच भी उपलब्ध होंगी. ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल तैयार किया गया है और स्पोर्ट्स साइंस से जुड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं.
शाह ने यह भी बताया कि नई NCA के लिए जमीन 2008 में ही खरीद ली गई थी, लेकिन बीसीसीआई के पिछले अधिकारियों ने इसके प्रति ठोस कदम नहीं उठाए थे. इसके अलावा जय शाह ने 2 बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से भी आग्रह किया कि वो बेंगलुरु आकर अकादमी में नई सुवधाओं का आनंद लें.
यह भी पढ़ें:
Photos: सूट और साड़ी में कैसी दिखती हैं मनु भाकर? खूबसूरती पर फिदा हो जाएगा दिल