India at Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 100 पदक जीतने का आंकड़ा छू लिया है. एशियन गेम्स के 72 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. भारत की इस बड़ी उपलब्धि को देखते हुए अब आम से लेकर खास तक, हर कोई जश्न मना रहा है. खेल प्रेमी सोशल मीडिया पर लगातार अपनी खुशी शेयर कर रहे हैं. राजनीति से लेकर खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतने के लिए देशवासियों को बधाई संदेश के साथ ही यह भी घोषणा कि है वह 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स में गए भारतीय दल से मिलेंगे.


पीएम मोदी ने लिखा है, 'यह एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों से भारत को यह एतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. हर प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है .मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.'






पीएम मोदी के अलावा सचिन तेंदुलकर, किरण रिजिजू और योगी आदित्यनाथ जैस दिग्गज भी सोशल मीडिया पर भारत की उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.














भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एशियन गेम्स में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत अब तक 25, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इससे पहले एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया था. तब भारत के हिस्से 70 मेडल आए थे.


यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: एचएस प्रणॉय ने रचा इतिहास, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद दिलाया मेडल