PM Modi & Anthony Albanese At Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच को देखने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) जाएंगे, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन के कुछ टिकटों को लॉक कर दिया गया है. यानि, फैंस टिकटों की बुकिंग नहीं कर सकते हैं.


अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन देखने जाएंगे नरेन्द्र मोदी और एंथनी अल्बानीज?


ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम मैच देखने जाएंगे. इस वजह से अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन के कुछ टिकटों को लॉक कर दिया गया है. हालांकि, पहले दिन के अलावा बाकी दिनों के टिकट फैंस ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली टेस्ट के बाद इंदौर टेस्ट महज 2 दिन और 1 सेशन में खत्म हो गया. इस वजह से फैंस पहले दिन का खेल देखना चाहते है, इसलिए टिकटों की मारामारी है, लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के फैसले से फैंस को झटका लगा है.


क्या है टिकटों की कैटेगरी और प्राइज?


हालांकि, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अहमदाबाद टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, लेकिन पहले दिन के कुछ टिकटों को लॉक कर दिया गया है. अहमदाबाद टेस्ट के लिए फैंस BookMyShow पर टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों को पांच कैटेगरी में रखा है. अहमदाबाद टेस्ट के लिए सबसे कम कीमत वाली टिकट 200 रूपए के हैं, जबकि सबसे महंगे टिकट का दाम 2000 रूपए है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: शुभमन गिल पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बयान, कहा- 'इससे अच्छा तो राहुल आउट हो रहा था'


Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का क्या है इतिहास? कब और कैसे हुई शुरूआत, जानें