T20 WC 2024: पीएम मोदी ने एक्स पर रोहित शर्मा को दी थी जीत की बधाई, अब भारतीय कप्तान ने इस तरह दिया जवाब
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा को बधाई दी थी. अब भारती कप्तान ने पीएम को जवाब दिया है.
![T20 WC 2024: पीएम मोदी ने एक्स पर रोहित शर्मा को दी थी जीत की बधाई, अब भारतीय कप्तान ने इस तरह दिया जवाब PM Narendra Modi congratulate Indian cricket team captain Rohit Sharma on wining World Cup 2024 now he replied T20 WC 2024: पीएम मोदी ने एक्स पर रोहित शर्मा को दी थी जीत की बधाई, अब भारतीय कप्तान ने इस तरह दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/bc81dbbddd04d8db5b05fe9e157b21731719814748676582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Replied To PM Narendra Modi: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस जीत के बाद टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सभी ने बधाई दी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी भारतीय कप्तान को मुबारकबाद दी थी. पीएम मोदी ने जीत के बाद फोन पर भी रोहित शर्मा से बात की थी. इसके बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर भी रोहित शर्मा को बधाई दी थी, जिसका अब भारतीय कप्तान ने शानदार तरीके से जवाब दिया है.
भारत की जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा था, "प्रिय रोहित, आप उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बैटिंग और कप्तानी ने टीम इंडिया को नई आयाम दिया है. आपका टी20 करियर सप्रेम के साथ याद रखा जाएगा."
अब भारतीय कप्तान ने इसका जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, "आपके दयालु शब्दों के बहुत शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. टीम और मुझे वर्ल्ड कप को घर लाने के काबिल होने पर बहुत गर्व है और इस बात से प्रभावित हैं कि यह घर पर सभी के लिए खुशियां लाया."
Thank you so much @narendramodi sir for your kind words. The team and I are very proud to be able to bring the cup home and are truly touched by how much happiness it has brought everyone back home. https://t.co/d0s3spHw4y
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 1, 2024
बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन बनी थी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने लिया संन्यास
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता. भारत ने फाइनल सहित कुल 8 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की. भारत ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की थी. फिर टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन, सुपर-8 में तीन और फिर नॉकआउट मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा की थी. फिर एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. इस तरह ट्रॉफी जीतने के साथ टीम इंडिया ने तीन बड़े स्टार खो दिए.
ये भी पढे़ं...
Watch: ब्रायन लारा या बाबर आजम? इस सवाल पर हरभजन सिंह का रिएक्शन देख आप भी उछल पड़ेंगे, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)