PM Modi On Ravi Ashwin: राजकोट में भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने इतिहास रच दिया. दरअसल, रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने का कारनामा किया. टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस उपलब्धि पर रवि अश्विन को सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत के मशहूर हस्तियों ने बधाई दी. वहीं, अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी है.


'रवि अश्विन का सफर और उपलब्धियाँ उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं'


भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है- रवि अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई! रवि अश्विन का सफर और उपलब्धियाँ उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. आगामी आने वाले दिनों में वह नए कीर्तिमान बनाएंगे, मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं... बहरहाल, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ट्वीट तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर रवि अश्विन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.






जैक क्राउली को आउट कर रवि अश्विन ने रचा इतिहास


बताते चलें कि रवि अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को आउट कर टेस्ट मैचों में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ. रवि अश्विन से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, रवि अश्विन टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले विश्व के 9वें गेंदबाज हैं. अब तक रवि अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस ऑफ स्पिनर ने 23.95 की एवरेज और 51.50 की स्ट्राइक रेट से 500 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: राजकोट में बैन डकैट ने भारत के गेंदबाजों की खूब की पिटाई, ग्राहम गूच को पीछे छोड़ इस खास फेहरिस्त में टॉप पर पहुंचे


IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल