Salim Durani Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने पूर्व क्रिकेटर को अपने आप में एक संस्था बताया. प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सलीम दुर्रानी का निधन 2 अप्रैल को जामनगर में हुआ. वह 88 साल के थे. वह काफी समय से बीमार थे. हर कोई क्रिकेट में उनके योगदान को याद कर रहा है. उन्होंने करीब 13 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. वह दर्शकों की मांग पर छक्का मारने के लिए मशहूर थे. 


पीएम मोदी ने जताया शोक


पूर्व क्रिकेट सलीम दुर्रानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'सलीम दुरानी क्रिकेट के दिग्गज थे, वह अपने आप में एक संस्था थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैदान के अंदर और बाहर वह अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से मैं आहत हूं. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले'.



भारत को दिलाई यादगार जीत


सलीम दुर्रानी ने भारत को टेस्ट में कई यादगार जीत दिलाईं. साल 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता और मद्रास टेस्ट में टीम इंडिया को जिताने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तब उन्होंने कोलकाता टेस्ट में 8 और मद्रास (चेन्नई) टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. करीब 10 साल बाद उन्होंने एक ऐसी ही यादगार जीत भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में दिलाई थी. उस मुकाबले में उन्होंने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स के विकेट झटके थे. 


सलीम दुर्रानी का क्रिकेट करियर


सलीम दुर्रानी ने जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. वह करीब 13 साल तक भारत के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट में उनके नाम 1202 रन दर्ज हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 104 रन रहा. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8545 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सलीम दुर्रानी के 14 शतक और 45 अर्धशतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन नॉट आउट रहा. 


यह भी पढ़ें:


Rajat Patidar's Injury: क्या IPL 2023 में हो पाएगी रजत पाटीदार की वापसी? हेड कोच संजय बांगर ने दिया यह जवाब