IND vs AUS Final, PM Narendra Modi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के साथ केंद्रिय ग्रहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के राज्यपाल भी नज़र आए. खिताबी मुकाबला देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं, जिसमें शाहरुख खान समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. हालांकि फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के आगे पस्त दिखाई दी. लगातार मैच जीतने वाली टीम इंडिया पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के उम्मीद प्रदर्शन नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के साथ मुकाबले में दबदबा बनाए रखा. विरोधी कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बैटिंग का न्योता पाने वाली टीम इंडिया बैटिंग में खराब फॉर्म में दिखी.
240 पर सिमटी इंडिया
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 240 के स्कोर पर समिट गई. भारत के लिए केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली थी, जिसमें सिर्फ 1 चौका शामिल रहा. राहुल ने इस पारी में कुल 107 गेंदों का सहारा लिया. इसके अलावा विराट कोहली ने 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. हालांकि रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली थी. भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ वो आक्रामण जारी नहीं रख पाया, जिसकी भारतीय फैंस को उम्मीद थी.
इस दौरन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 55 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके. वहीं ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को 1-1 सफला मिली.
ये भी पढ़ें...