PNG vs AFG: अफगानिस्तान ने पीएनजी को 95 रनों पर किया ढेर, फारूकी ने झटके 3 विकेट
T20 world cup 2024: पीएनजी की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रन ही बना सकी. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए फारूकी और नवीन ने घातक गेंदबाजी की.
T20 World Cup 2024 PNG vs AFG: पापुआ न्यू गिनी ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य दिया. टी20 विश्व कप 2024 के 29वें मुकाबले में पीएनजी के लिए सबसे ज्यादा 27 रन किपलिंग डोरिगा ने बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके भी शामिल रहे. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. कप्तान असद वाला महज 3 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में महज 16 रन दिए. कप्तान राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिल सका.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पीएनजी 95 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए टोनी उरा और असद वाला ओपनिंग करने आए. टोनी 18 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं असद महज 3 रन ही बना सके. लेगा सियाका खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें फजलहक फारूकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सेसे बाउ भी खाता नहीं खोल पाए. उन्हें भी फारूकी ने चलता किया.
हिरी हिरी की बात करें तो वे 1 रन बनाकर आउट हुए. चाड सोपर 26 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विकेटकीपर बैटर किपलिन डोरिगा ने टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए. नॉर्मन वनुआ जीरो पर आउट हुए. एली नाओ ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए. सेमो कामिया 2 रन बनाकर आउट हुए.
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट झटके. नवीन उल हक ने 2.5 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए. नूर अहमद ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया. करीम जनत ने 2 ओवरों में 10 रन दिए. कप्तान राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिल सका. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन दिए. बता दें कि अफगानिस्तान ग्रुप सी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. अगर वह पीएनजी के खिलाफ मैच जीत जाती है तो सुपर 8 में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें : ENG vs OMAN: अब भी सुपर-8 में पहुंच सकती है इंग्लैंड, ओमान को 101 गेंद पहले हराया