PNG vs WI: अगर ऐसा होता तो उलटफेर का शिकार हो जाती वेस्टइंडीज, पीएनजी दर्ज कर लेती ऐतिहासिक जीत
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने पीएनजी को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. उसके लिए यह जीत काफी मुश्किल रही. पीएनजी ने कड़ी टक्कर दी.
T20 World Cup 2024 PNG vs WI: टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पीएनजी को 5 विकेट से हरा दिया. पीएनजी ने इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. उसने पहले बैटिंग करते हुए 136 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. वेस्टइंडीज की टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार होने से बच गई. अगर रोस्टन चेज आउट हो जाते तो पीएनजी आसान से जीत हासिल कर सकती थी. उसके गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
दरअसल पीएनजी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए ब्रैंडन किंग और जोनसन चार्ल्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान चार्ल्स जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद निकोलस पूरन बैटिंग करने पहुंचे. पूरन ने 27 रनों की पारी खेली. जबकि किंग 34 रन बनाकर आउट हुए. पीएनजी के लिए यह साझेदारी भी हार का कारण बनी. इसके बाद रोस्टन चेज ने 4 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अगर चेज आउट हो जाते तो पीएनजी जीत सकती थी.
पीएनजी के लिए सेसे बाऊ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 43 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान असद वाला ने 21 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बैटर किप्लिस डोरिगा 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 18 गेंदों में 3 चौके लगाए.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच कनाडा और यूएस के बीच खेला गया. इसमें यूएस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीता. इसमें भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: 'अगर मैं सिलेक्टर होता...', पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम को बुरी तरह लताड़ा