टीम इंडिया के ऑल-राउंडर दीपक चाहर के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने आए छह चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. हाल ही में दीपक के घर में चोरी का प्रयास किया गया था जिसमें चोरी करने आए छह शख्स असफल हो गए.


खबरों के मुताबिक आगरा की मानसरोवर कालोनी स्थित घर में जब दीपक की मां अकेली थीं तो चोरों ने घर में घुसने की कोशिश की. लेकिन दीपक की माताजी की समझदारी से चोरों की कोशिश असफल हो गई और वे वहां से भाग गए.


लेकिन इसके बाद स्थानीय पुलिसबल ने भी इस मामले में फुर्ती दिखाई और चोरों को तुरंत सलाखों के पीछे धकेल दिया.


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक चोरों ने घर में घुसने का प्रयास किया था जब उनकी मां घर में अकेली थीं. चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे लेकिन दीपक की मां ने सही समय पर शोर करते हुए चोरों को भागने पर मजबूर कर दिया.


इसके बाद शाहगंज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को अंजाम दिया.


सभी छह आरोपियों पर आईपीसी की धारा 412 और 25 आर्म्स एक्ट लगाई गई है.


दिपक ने भारत के लिए एकमात्र वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला है. वनडे में तो उन्हें हाल ही में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था.


आपको बता दें कि दीपक आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.