Former Australian Cricketer Arrested: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
Michael Slater Arrested: माइकल स्लेटर ने जून 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने साल 2001 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. इस दौरान उन्होंने 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले.
Former Australian Cricketer Michael Slater Arrested: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और वर्तमान में कमंटेटर माइकल स्लेटर को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इसी साल अक्टूबर में घरेलू हिंसा के आरोपों के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उस समय वह ज़मानत पर रिहा हो गए थे, लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को उनको फिर से कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जानें क्या है मामला
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने कथित तौर पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया, जिसे एक हिंसा आदेश या एवीओ के रूप में जाना जाता है. न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि माइकल स्लेटर को बुधवार सुबह दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था. उन्हें सिडनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत देने से इन्कार कर दिया गया, क्योंकि उन्हें अदालत में पेश होना था.
कमेंट्री पैनल से भी हटा दिए गए थे माइकल स्लेटर
आस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय माइकल स्लेटर पर निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है. बता दें कि इस साल अक्टूबर में स्लेटर को एक कथित मामले में पुलिस ने सिडनी से गिरफ्तार किया था, जहां से उन्हें अदालत में पेश किया गया था. स्लेटर को हाल ही में मामले को लेकर 2021-22 सीजन से कमेंट्री पैनल से भी हटा दिया गया था.
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
51 साल के माइकल स्लेटर ने जून 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने साल 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. इस दौरान उन्होंने 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले. टेस्ट में स्लेटर के नाम 14 शतकों और 21 अर्धशतकों के साथ 5312 रन. वहीं वनडे क्रिकेट में 987 रन हैं.