Ashes के बाद पार्टी कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी, पुलिस पहुंची और फिर...
Ashes 2022: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पार्टी होबार्ट में टीम के होटल में मनाई, जहां एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था.
Police confront Australia, England players: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एशेज सीरीज खत्म होने के बाद जमकर पार्टी की. टीम के होटल में रातभर जश्न मना. हालात इतने बिगड़ गए कि सुबह पुलिस को पार्टी बंद करवानी पड़ी और खिलाड़ियों को बाहर किया गया. इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्प ने वीडियो शूट किया था, जिसमें उनकी आवाज सुनी जा सकती है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड और नाथन लियोन को चार महिला पुलिसकर्मी घेरे खड़ी हुईं थीं. अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पूरे मामले पर एक कमेटी बनाई है, जो जांच करेगी और अनुशासनहीनता के आरोप में दोषी खिलाड़ियों को सजा भी हो सकती है.
JUST IN 🚨 Police officers have crashed an Ashes afterparty with Australian cricketers Alex Carey, Nathan Lyon, Travis Head and English cricketers Joe Root and James Anderson asked to leave a venue
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) January 18, 2022
pic.twitter.com/n4lqt1SqVA
दोनों टीमों ने पार्टी होबार्ट में टीम के होटल में मनाई, जहां एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था. पुलिसकर्मी रूफ टॉप रेस्त्रां में हुई पार्टी में खिलाड़ियों को शराब पीने से मना करते और रेस्त्रां के भीतर जाने की अपील करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि बहुत ज्यादा शोर मच चुका है. आपको पहले ही पार्टी खत्म करने के लिए कहा जा चुका था, इसलिए अब हमें यहां आना पड़ा. तस्मानिया पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, अधिकारियों ने शोर की शिकायत के बाद क्राउन प्लाजा होटल के एक बार से खिलाड़ियों को बाहर निकाला.
Ind vs SA: मैदान पर Jasprit Bumrah से हुई बहस पर Marco Jansen ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात