T20 World Cup 2024: परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! कभी नहीं देखी होगी ऐसी सुरक्षा; भारत-पाक मैच में तैनात रहेंगे स्नाइपर
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप मैच के मद्देनजर न्यूयॉर्क में स्नाइपर की तैनाती की गई है. दरअसल, किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर न्यूयॉर्क पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती.

New York Cricket Stadium, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दरअसल, भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच नासाउ क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेलेगी. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए क्रिकेट फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखी जा रही है. वहीं, इस मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
न्यूयॉर्क में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम...
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप मैच के मद्देनजर न्यूयॉर्क में स्नाइपर पुलिस की तैनाती की गई है. किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर न्यूयॉर्क पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा, इन मैचों के लिए स्नाइपर पुलिस को तैनात किया गया है. बताते चलें कि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में करेगी. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को इस मैदान पर भिड़ेंगी. वहीं, इससे पहले सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें देखा गया कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की सुरक्षा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Police snipers will be at T20 World Cup games in New York. (BBC Sport).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2024
- The security has been tightened. pic.twitter.com/uXbhEp1DwB
इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया...
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को भिड़ेंगी. जबकि भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ 12 जून को मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 26 जून और 27 जून को खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कितने सुपर ओवर खेले गए, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

