नई दिल्ली/सिडनी: 5 मैचों की वनडे सीरीज़ के लगातार तीसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज़ को 3-0 से जीत लिया है. सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की.


इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में मेज़बान टीम 286/6 रन ही बना सकी. लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी कि सभी फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का ध्यान भी मैच से हटकर इस घटना पर चल गया.


दरअसल मैच के दौरान एक पुलिसवाला कुछ देर के लिए स्टार बन गया. बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े होकर ड्यूटी कर रहे इस कॉप ने खुद और दर्शकों के पास आ रही एक गेंद को इतने आकर्षक अंदाज़ में लपका कि वो सुर्खियों में छा गया.


ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19.3 ओवर में जब रूट की बॉल पर एरोन फिंच ने लॉन्ग ऑन की ओर जोरदार शॉट खेला तो वो गेंद हवा में से ही सीधे बाउंड्री पार चली गई. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे कैच कर लिया. जि, वक्त ये गेंद उनके पास आई तो वो पुलिसवाला कुर्सी पर बैठा हुआ था. बॉल को अपनी ओर आते देख उसने खड़े होने की कोशिश की, लेकिन बैठे हुए उन्होंने इसे आराम से लपका लिया.


इस कैच को लपकने के बाद ये पुलिसमैन इतना खुश था कि वो खुशी से झूम उठा. इस वक्त पर वो थोड़ी देर के लिए स्टार भी बन गया. ग्राउंड पर लगी बड़ी स्क्रीन पर वो दिख रहा था. यहां तक कि बैटिंग कर रहे एरोन फिंच भी ये सब देखकर हैरान थे.