नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट कोहली के फैन सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब है. कोहली ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट के मैदान पर अनगिनत उपलब्धियां हासिल कर खूब लोकप्रियता बटोरी हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विराट कोहली की इस लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.


दरअसल महाराष्ट्र के एक स्थानिय चुनाव के दौरान सरपंच पद के उम्मीदवार एक नेताजी ने जनता को विराट कोहली से मिलवाने का वाद किया. इतना ही नहीं नेताजी ने पूरे इलाके में विराट कोहली के पोस्टर तक लगवा दिए थे.


लेकिन जब बात जनता से विराट कोहली को मिलवाने की हुई तो नेताजी ने विराट के चेहरे से मेल खाते एक युवक को लोगों के सामने पेश कर दिया जबकि पोस्टर में नेताजी ने विराट के असली फोटो का इस्तेमाल किया था.







 


नेताजी की इस धोखेबाजी के बाद वहां के लोगों को कुछ समझ नहीं आया और इसके बाद सरपंच पद के उम्मीदवार की जमकर क्लास लगा दी गई. कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने सोशल मीडिया पर 'नकली' विराट कोहली और नेताजी की तस्वीर शेयर कर दी.


इस फोटो के शेयर होते ही यह वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी.