कोरोनो वायरस के कहर के कारण इस समय पूरी दुनिया थमी हुई है. ऐसे में मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे हैं क्योंकि पूरी दुनिया में खेल गतिविधियाएं या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है. इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक ओवर को अपने करियर का सबसे तेज ओवर बताया है, जिसका कि उन्होंने सामना किया था.


पोंटिंग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, " फ्लिंटॉफ द्वारा फेंके गए सबसे तेज ओवर, जिसका मैंने सामना किया. उसके बाद शोएब अख्तर हैं, जिनका कि मैंने अपने करियर में अब तक सबसे तेज ओवर का सामना किया था. "


पोंटिंग ने अपने टवीट में जस्टिन लेंगर के बारे में भी बताया है. उन्होंने इससे पहले कहा कि था कि एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट 2005 के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ का वह जादुई ओवर 'सर्वश्रेष्ठ ओवर' था, जिसका उन्होंने अपने खेल के दिनों में सामना किया था. इंग्लैंड ने उस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी.


घर पर ही वक्त गुजार रहे हैं पोंटिंग


बाकी खिलाड़ियों की तरह रिकी पोंटिंग भी इस वक्त अपने घर पर ही मौजूद हैं. इस दौरान रिकी पोंटिंग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने परिवार की तस्वीरों को भी ट्विटर पर शेयर किया है.


जावेद मियांदाद ने बताया- इसलिए रवि शास्त्री को स्वीमिंग पूल में फेंक दिया था