मुंबईः मुंबई इंडियंस टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले अंबाती रायडू अगले दो मैचों में नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे. राइजिंग पुणे सपुरजाएंट्स के हाथों अपने पहले मैच में हार झेलने के बाद मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी की थी. इसके बाद वह गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगतार दो मैच गंवा चुकी है.
मुंबई को अपना अगला मैच बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है.
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में पोंटिंग ने कहा, "रोहित (शर्मा) के पारी की शुरुआत करने के कारण हमारे पास नंबर तीन के लिए कोई विशेष बल्लेबाज नहीं था. जोस बटलर और केरन पोलार्ड नंबर चार और पांच पर बल्लेबाजी करते हैं. रायडू ने निचले क्रम में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले उन्होंने पोलार्ड के साथ नंबर छह पर अच्छी बल्लेबाजी की है. इसलिए हमारे पास हार्दिक पंड्या को नंबर तीन पर भेजने के सिवाए कोई और विकल्प नहीं था."
उन्होंने कहा, "यह प्रयोग सफल नहीं रहा. इसलिए जब रोहित ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो हमनें रायडू को नंबर तीन पर भेजने के बारे में सोचा. रायडू ने पिछले मैच में नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसलिए रायडू अगले दो मैचों में नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे."