स्टार इंडिया पेसर बुमराह को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेलना होगा. उन्हें गुजरात की तरफ से केरल के खिलाफ मैच खेलना होगा. बुमराह सितंबर के महीने से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. उनके पीठ में फ्रैक्चर हो गया था जिसकी वजह से अब जाकर उनकी टीम में वापसी हो रही है. बुमराह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. कल ही मीटिंग के बाद इस बात की घोषणा की गई कि तकरबीन तीन महीने बाद बुमराह टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं.

रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान सभी की नजरें बुमराह पर होंगी की वो कितने फिट हैं. इस दौरान चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी मौजूद होंगे. बुमराह ने आखिरी सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. इस दौरान दूसरे मैच में वो टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बने थे.

जसप्रीत बुमराह ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 62 विकेट लिए हैं वहीं वनडे में उन्होंने 58 मैच खेले हैं जहां 103 विकेट खेले हैं. टी20 की अगर बात करें तो 42 टी20 मैचों में उन्होंने 51 विकेट लिए हैं.

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में बुमराह ने नेट्स में अभ्यास किया और रोहित और विराट के खिलाफ गेंदबाजी की. इस दौरान वो काफी आत्मविश्वास दिखें. अब बुमराह का असली टेस्ट रणजी में होना है.