World Games Athlete of the Year Award: टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्हें 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. इस अवॉर्ड के विजेता को 10 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली ऑनलाइन वोटिंग के जरिये चुना जाएगा.


अब तक 240 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुके श्रीजेश पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हैं. उनकी इसी फॉर्म की बदौलत टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. श्रीजेश अब तक तीन ओलिंपिक का हिस्सा रह चुके हैं.






अगर श्रीजेश इस अवॉर्ड को जीतते हैं तो वे महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के बाद इस अवॉर्ड को जीतने वाले दूसरे भारतीय हॉकी खिलाड़ी बन जाएंगे. रानी रामपाल ने साल 2020 में यह अवॉर्ड अपने नाम किया था. महिला हॉकी टीम ने भी इस बार टोक्यो ओलिंपिक में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था. हालांकि वो मेडल जीतने से चूंक गईं थीं.


फिलहाल, 24 खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. 23 जनवरी को इनमें से 10 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेगें.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान


Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 140 साल में 56 बार टकराए हैं इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा है रिकॉर्ड