नई दिल्ली/गॉल: भारत और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने मैट में वापसी है. दूसरे दिन पहले सेशन में श्रीलंका की टीम ने भारत के 4 अहम विकेट चटका लिए हैं. पहले दिन के स्कोर 399 से आगे खेलते हुए भारत ने आज लंच तक सात विकेट पर 503 रन बना लिये हैं. 



चेतेश्वर पुजारा 153 और अजिंक्य रहाणे 57 रन बनाकर आउट हुए लेकिन आर अश्विन ( 47 ) और रिधिमान साहा ( 16 ) ने टीम को 500 रन के पार पहुंचाया. लंच के समय हार्दिक पांड्या चार और रविंद्र जडेजा आठ रन बनाकर खेल रहे थे.



पहले दिन बेहतरीन खेल दिखाने के बाद दूसरे दिन भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 399 रनों से आगे खेलने उतरी. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे के रूप में टीम इंडिया के दो धमाकेदार बल्लेबाज़ों ने दिन के खेल में भारत की पारी का आगाज़ किया. दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार तरीके से खेल शुरू किया. पहले चेतेश्वर पुजारा ने 150 रन पूरे किए. उनके बाद अजिंक्ये रहाणे ने भी अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया. 



लेकिन ये दोनों बल्लेबाज़ 137 रन जोड़कर अच्छी बल्लेबाज़ी करते दिख रहे थे. तभी प्रदीप की अच्छी गेंद पर पुजारा 153 रन बनाकर चलते बने. पुजारा के बाद रहाणे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और कुमारा की गेंद पर कैच थमाकर आउट हो गए. रहाणे ने 57 रन बनाए. 



जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद आर अश्विन के साथ मिलकर साहा ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन इसके बाद रिद्धीमन साहा को 16 रन के स्कोर पर आउट कर कप्तान रंगना हेराथ ने इस साझेदारी को तोड़ा. हेराथ का इस टेस्ट में ये पहला विकेट था. 



साहा के विकेट के तुरंत बाद आर अश्विन प्रदीप की एक अच्छी गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. प्रदीप ने अश्विन को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला 5 विकेट लिया. 



इसके बाद लंच तक जडेजा और पांड्या क्रीज़ पर जमे रहे.