Pragyan Ojha On Rohit Sharma: पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा भारत के लिए 24 टेस्ट खेले. इसके अलावा उन्होंने 18 वनडे और 6 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इन तीनों फॉर्मेट में प्रज्ञान ओझा क्रमशः 113, 21 और 10 विकेट झटके. भारत के लिए वह आखिरी बार साल 2013 में खेले. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा अंडर-19 के दिनों से अच्छे दोस्त हैं? अब प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा के उस सलाह को याद किया है जो हिटमैन ने करियर के शुरूआती दिनों में दिया था.


'अगर तुम भारत के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हो तो...'


भारतीय टीम के अलावा प्रज्ञान ओझा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए रोहित शर्मा के साथ खेले. अब पुराने दिनों को याद करते हुए प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा के बेशकीमती सलाह का जिक्र किया. दरअसल, रोहित शर्मा ने प्रज्ञान ओझा से कहा था कि अगर तुम भारत के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हो तो तुम्हें मैच विनर बनना होगा. हर कोई भारत के लिए खेलना चाहता है, ऐसे में अगर तुम लंबे वक्त तक देश के लिए खेलना चाहते हो तो मैच विजेता खिलाड़ी बनना होगा. प्रज्ञान ओझा आगे कहते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे को अंडर-19 के दिनों से जानते हैं.


बताते चलें कि पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 मैचों को अलविदा कह दिया. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी की. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई रहा. लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे में चरिथ असलंका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने भारत को हराया. इस तरह श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: 4 व्यक्तिगत तो टीम इवेंट में आए 2 मेडल, इन एथलीटों ने जीते भारत के लिए पदक


Paris Olympics 2024: जीत की खुशी में उज्बेकिस्तान के हेड कोच को पड़ा दिल का दौरा, फिर 'भारतीय' डॉक्टर बने मसीहा