Team India के पूर्व क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'इस फॉर्मेट का भविष्य निश्चित नहीं'
Team India ODI Cricket: पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को लगता है कि वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भविष्य टेस्ट क्रिकेट की तुलना में अनिश्चित है.
Pragyan Ojha Team India: पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को लगता है कि वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भविष्य टेस्ट क्रिकेट की तुलना में अनिश्चित है. ओझा की टिप्पणी इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स द्वारा वनडे से संन्यास लेने की घोषणा के बाद आई है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका वनडे में आमने-सामने होंगे, जो मंगलवार से शुरू हो रही है. ईसीबी के अनुसार, स्टोक्स ने 104 वनडे मैच खेले हैं और अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर को घरेलू मैदान पर समाप्त करने वाले हैं.
ओझा ने कहा, हम टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित थे, लेकिन वनडे का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है. भविष्य में हम कई क्रिकेटरों को इस प्रारूप से संन्यास लेते हुए दिखेंगे.
स्टोक्स की बात करें तो, 31 वर्षीय खिलाड़ी के एकदिवसीय करियर को लॉर्डस में 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में उनके 'प्लेयर ऑफ द मैच' प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा.
स्टोक्स के नाबाद 84 रन ने मैच को सुपर ओवर में भेजने में मदद की, जिससे इंग्लैंड ने सबसे रोमांचक परिस्थितियों में अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब जीता.
गौरतलब है कि प्रज्ञान ओझा टीम के लिए 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट ले चुके हैं. जबकि वे 18 वनडे मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. प्रज्ञान का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने 6 इंटरनेशनल टी20 मैच भी खेले हैं. ओझा ने इस फॉर्मेट में 6 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant की तूफानी मैच विनिंग पारी पर गर्लफ्रेंड ईशा ने दिया रिएक्शन, ऐसे जाहिर की खुशी