Pragyan Ojha on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को इस साल कई सीरीज से ब्रेक दिया गया. वेस्टइंडीज दौरे पर भी वह भारत की टी20 और वनडे टीम से बाहर रखे गए. हालांकि अब सामने आ रहा है कि अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक वह लगातार टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल रहेंगे. यह बात पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कही है.


प्रज्ञान ओझा ने 'दी अल्टरनेट' चैट शो में जैमी अल्टर के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'इस क्षमता के खिलाड़ी अगर एक बार कुछ रन बना लेंगे तो चीजें पूरी तरह से बदल जाएंगी और मैं उन्हें लेकर आश्वस्त हूं. फिर जैसा कि मैं सुन रहा हूं कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद वह सभी सीरीज का हिस्सा रहेंगे. मैं नहीं सोचता कि वह अब ब्रेक लेंगे, जो कि एक बहुत अच्छी बात है. मुझे नहीं लगता कि उनकी स्किल्स के साथ कोई दिक्कत है. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन कई बार यह मायने रखता है कि आप खुद को मानसिक तौर पर कैसे संभाल रहे हैं. विराट को फिलहाल जो भी मौके मिल रहे हैं उनमें उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि अगर आप नहीं खेलेंगे तो आप में आत्मविश्वास कहां से आएगा?'


कोहली के बार-बार ब्रेक लेने पर ओझा कहते हैं, 'अगर आप विराट की बल्लेबाजी देखें तो पाएंगे कि उनकी स्किल्स, टाइमिंग और फिटनेस में कोई दिक्कत नहीं है. बात सिर्फ यह है कि वह मानसिक तौर पर कहीं ओर होते हैं. शायद यही कारण भी है कि वह बार-बार ब्रेक ले रहे हैं.'


गौरतलब है कि विराट कोहली के फॉर्म में साल 2020 से लगातार गिरावट आई है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके बल्लेबाजी औसत से लेकर स्ट्राइक रेट लगातार घटता जा रहा है. हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर भी वह टेस्ट, टी20 और वनडे में पूरी तर फ्लॉप रहे थे. पिछले ढाई साल से वह एक बार भी शतक नहीं जड़ पाए हैं.


यह भी पढ़ें..


स्टोक्स के बाद Hardik Pandya लेंगे संन्यास? रवि शास्त्री ने बताया कब वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे भारतीय ऑलराउंडर


आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli के टारगेट पर हैं ये दो बड़े टूर्नामेंट, जीतने के लिए कुछ भी करने को हैं तैयार