नई दिल्ली: कोरोना वायरस से हो रही मौतों के बीच एक और बुरी खबर आई है. ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड-19 के कारण बुधवार को निधन हो गया. प्रशांत मोहपात्रा ने एम्स भुवनेश्वर में आखिरी सांस ली.
एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन मोहंती ने उनके निधन के बाद बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. हालांकि सुबह सात बजकर 51 मिनट पर उनका निधन हो गया.
प्रशांत मोहपात्रा के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. कई क्रिकेटर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी प्रशांत मोहपात्रा की मौत पर दुख जताया है.
ओडिशा क्रिकेट संघ ने बुधवार को ट्विटर पर उनके निधन की खबर दी. संघ ने कहा, " प्रशांत मोहपात्रा (पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर और बीसीसीआई मैच रेफरी) ने बुधवार सुबह भुवनेश्वर में अंतिम सांस ली. उनके दुखद और असामयिक निधन पर ओसीए गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं."
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45 फस्र्ट क्लास मैचों में 30.08 की औसत से 2196 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वह 40 घरेलू मैचों मैच में रेफरी भी थे. प्रशांत के पिता रघुनाथ मोहपात्रा का भी कोविड के कारण नौ मई को निधन हो गया था.