अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्वीकार किया कि उन्हें नई गेंद के साथ अधिक किफायती बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में प्रसिद्ध पुरानी गेंद से विकेट झटकने में सफल रहे, लेकिन शुरुआती ओवरों में नई गेंद से उनके खिलाफ आसानी से रन बने.


25 साल के प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम की छह विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं बेहतर शुरुआत करना चाहूंगा. मैं नई गेंद से गेंदबाजी करने के मामले में सुधार करना चाहूंगा. मेरे खिलाफ जो रन बने वे खराब गेंद पर बने. ऐसे में मैं वापस जाकर उन पहलुओं पर काम करूंगा.’’


शुक्रवार को दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों का खराब दिन रहा था. कृष्णा ने कहा कि जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसमें गेंदबाज शायद ही कुछ कर सकते थे. उन्होंने कहा, ‘‘हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, मैं इस फैक्ट से इनकार नहीं कर रहा हूं लेकिन हमें उनके खेलने के तरीके को श्रेय देना होगा. यह काफी आक्रामक बल्लेबाजी थी, हमारे खिलाफ काफी बुरा हुआ.’’


उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज के दौर में सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऐसा ही होता है. सिर्फ चार क्षेत्ररक्षक 11वें से 40वें ओवर तक 30 गज की घेरा के बाहर रहते है, ऐसे में यह होना ही है. इसमें कोई शक नहीं कि यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट था. स्कोर खुद ही यह बयां करते हैं. हमने 330 रन बनाए और उन्होंने 44 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी से सबकुछ पता चलता है. यह एक सपाट पिच थी. यह पिच गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण थी.’’


बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया है. वह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने दो मैचों में कुल छह विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: विराट कोहली बोले- जिंदगी में कभी शतक के लिए नहीं खेला, मेरे लिए टीम की जीत महत्वपूर्ण