Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 228 रन है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रनों की हो चुकी है. अब तक भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज को 3 कामयाबी मिली है. दरअसल आंकड़े बताते हैं कि इस सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, अब तक मोहम्मद सिराज ने 4 टेस्ट मैचों में 16 विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है.


सिडनी टेस्ट से मोहम्मद सिराज की होगी छुट्टी!


इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 30 की एवरेज के अलावा तकरीबन 4 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. बहरहाल अब माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट से मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहमिमद सिराज के विकल्प पर विचार कर सकती है. अगर सिडनी टेस्ट से मोहम्मद सिराज की छुट्टी होती है तो किस गेंदबाज को मौका मिलेगा? क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को आजमाया जा सकता है. इसके अलावा हर्षित राणा को दूसरे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.


इन दोनों खिलाड़ियों की दावदारी मजबूत


इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि गाबा टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गाबा टेस्ट में आकाशदीप को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सिडनी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा? वहीं, हर्षित राणा ने पहले टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था, लेकिन इसके बाद अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में नाकाम रहे. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि अगर सिडनी टेस्ट से मोहम्मद सिराज की छुट्टी हुई तो प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


T20I Cricketer of the Year: बाबर आजम को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किया गया नॉमिनेट तो भड़के फैंस, कहा- जोक ऑफ द ईयर