Leicestershire के साथ Warm-up-Match में इन भारतीय गेंदबाजों ने अपने ही बल्लेबाजों को आउट किया
Leicestershire के साथ Warm-up-Match में प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. वहीं, ऋषभ पंत Leicestershire के लिए 62 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs Leicestershire Warm-up-Match: भारतीय टीम Leicestershire के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच (Warm-up-Match) खेल रही है. यह मैच Grace Road Ground, Leicester में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एस. भरत (S. Bharat) ने सबसे ज्यादा 70 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम (Indian Team) ने 60.2 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.
इन भारतीय गेंदबाजों ने अपने ही बल्लेबाजों को आउट किया
वहीं, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को Leicestershire के लिए खेल रहे भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आउट किया. गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत 4 भारतीय खिलाड़ी Leicestershire की तरफ से खेल रहे हैं. Leicestershire के लिए खेल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 9 ओवर में 34 रन बने, लेकिन विकेट नहीं मिली. इसके अलावा Leicestershire के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने आउट किया.
☝️ | 𝐏𝐮𝐣𝐚𝐫𝐚 𝐛 𝐒𝐡𝐚𝐦𝐢.
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
A second wicket for Shami. He dismisses his @BCCI teammate, as Pujara drags on.
Evison joins Kimber (28*).
🦊 LEI 34/2
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/APL4n65NFa 👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/ANf2NfhUAy
मोहम्मद शमी का बॉल पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा
Leicestershire के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 6 बॉल खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने बोल्ड आउट किया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम (Indian Team) के 246 रनों के जवाब में Leicestershire की टीम 42 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बना चुकी है. Leicestershire के लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 80 बॉल पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अब तक 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को 2 सफलता मिली. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: माइकल वॉन ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- रूट की तरह यह काम नहीं कर सकते विराट