IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हुआ यह स्टार तेज गेंदबाज
Rajasthan Royals, Prasidh Krishna: आईपीएल के 16वें सीज़न से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं.
IPL 2023, Rajasthan Royals, Prasidh Krishna: आईपीएल 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा 16वें सीज़न से बाहर हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने खुद इस बात की जानकारी दी. कृष्णा राजस्थान रॉयल्स के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 2022 में राजस्थान के लिए कुल 17 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें उनकी इकॉनमी 8.29 की रही, जो टी20 के हिसाब से ज़्यादा खराब नहीं है.
राजस्थान रॉयल्स ने बताया, “दुर्भाग्य से मेडिकल स्टाफ और उनसे सलाह लेने के बाद यह फैसला किया गया कि प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.” इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उनका कोचिंग स्टाफ ट्रायल के ज़रिए नए तेज़ गेंदबाज़ों की तलाश कर रहा है, क्योंकि उन्हें कृष्णा को रिप्लेस करना है. टीम के लिए यह बड़ा झटका है.
स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं कृष्णा
कृष्णा लंबे वक़्त से स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त, 2022 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था. कृष्णा अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. कृष्णा ने अब तक अपने करियर में कुल 51 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने मई, 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल में वो अब तक 34.76 की औसत से कुल 49 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 8.92 की रही है.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
कृष्णा ने मार्च 2021 में इंग्लैंड को खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.92 की औसत से कुल 25 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.32 की रही है. गौरतलब है कि उन्होंने अपना आखिरी मैच करीब 6 महीने पहले खेला था.
ये भी पढ़ें...