Prasidh Krishna: प्रसिद्ध कृष्णा ने इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया रिकवरी के बाद कब होगी वापसी
Prasidh Krishna Injury: साल 2022 सितंबर में प्रसिद्ध कृष्णा को स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या सामने आने के बाद से वह लगातार मैदान से बाहर हैं. अब उन्होंने ट्वीट कर जल्द वापसी की उम्मीद जताई है.
Prasidh Krishna Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछले साल सितंबर महीने से खेल के मैदान से बाहर हैं. दरअसल कृष्णा स्ट्रेस फ्रेक्चर होने की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो ट्वीट करते हुए अपने सभी फैंस को यह संदेश दिया है कि वह जल्द ही मैदान पर फिर से वापसी करने वाले हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा की चोट को लेकर पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह कम से कम 6 महीने या फिर 1 साल के बाद ही मैदान पर वापसी कर पायेंगे. ऐसे में साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलना उनका काफी मुश्किल लग रहा था. हालांकि अब कृष्णा ने अपने जल्द फिट होकर वापसी करने की तस्वीर को पोस्ट करने के साथ सभी को बड़ा संदेश भी दिया है.
कर्नाटक से आने वाले इस तेज गेंदबाज ने 16 फरवरी को ट्वीट अपनी फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना सारा क्रिकेट मिस करने पर दुखी जरूर हूं लेकिन जल्द ही वापसी करूंगा.
Gutted to be missing out on so much cricket. Be back soon! ⏱️🏃 pic.twitter.com/jemAfvcTbC
— Prasidh Krishna (@prasidh43) February 16, 2023
बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा को यह चोट पिछले साल सितंबर महीने में न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी. इसके बाद उनकी जगह पर टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था. वहीं भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका भी माना जा रहा था क्योंकि कृष्णा लगातार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बीच के ओवरों के दौरान अपनी गति और शानदार लाइन लेंथ के दम पर टीम को विकेट निकालकर देते थे.
अभी तक कुछ ऐसा रहा प्रसिद्ध का करियर
साल 2021 में वनडे फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक 14 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23.92 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है. प्रसिद्ध ने अब तक 51 मैचों में 34.76 के औसत से कुल 49 विकेट अपने नाम किए हैं. आगामी आईपीएल सीजन में उन्हें अपनी प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं जिसमें फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें : Wasim Jaffer B'day Special: डोमेस्टिक क्रिकेट के 'किंग' क्यों है वसीम जाफर? बर्थडे पर पढ़िए दिलचस्प कहानी