(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के इस तेज गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, अब टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने को तैयार
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज होने से पहले ही मेजबान टीम को भारत के इस तेज गेंदबाज ने हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर एक शानदार ट्रेलर दिखाया, अब टेस्ट मैच में पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी.
Prasidh Krishna: भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बुधवार को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच हुए एक अनौपचारिक टेस्ट मैच में मैच में पांच विकेट चटकाए , और विपक्षी टीम को सिर्फ 319 रनों पर समेट दिया. इस टेस्ट मैच के पहले दो दिनों तक प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी विकेट नहीं मिला था, और दूसरे दिन के अंत में साउथ अफ्रीका ए टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 298 रन था. एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही विपक्षी टीम को प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के तीसरे दिन अकेले ही रोक दिया, और हैट्रिक विकेट लेकर उन्हें सिर्फ 319 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने ही हैट्रिक
इस मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, और उनके सेट बल्लेबाज जीन डुप्लेसी 103 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. कृष्णा ने उन्हें मैच शुरू होते ही आउट करके अपनी टीम को एक शानदार ब्रेकथ्रू दिलाया. यह कृष्णा का इस मैच में पहला विकेट था, और उसके बाद एक-एक कर कृष्णा ने बाकी पांचों विकेट चटका दिए, जिनमें तीन विकेट को लगातार तीन गेंदों में लिए.
अपने इस प्रदर्शन के साथ प्रसिद्ध कृष्णा इंडिया ए के लिए हैट्रिक विकेट चटकाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
क्या टेस्ट मैच में मिलेगा मौका?
ऐसे में प्रसिद्ध का यह प्रदर्शन उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह दिला सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे, और उनकी नज़र भी अपने स्क्वॉड में मौजूद इस तेज गेंदबाज पर जरूर होगी. अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ साउथ अफ्रीका की बाउंस और स्विंग वाली पिच पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलता है या नहीं.