India W vs Ireland W 3rd ODI: भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने वीमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया. प्रतिका ने राजकोट वनडे में कमाल की पारी खेली. उन्होंने सीरीज के तीसरे मैच में चौकों की बारिश कर दी. प्रतिका ने स्मृति मंधाना के साथ रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी भी निभाई थी. प्रतिका ने टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए वनडे करियर का पहला शतक लगाया.


दरअसल भारत-आयरलैंड के बीच वीमेंस क्रिकेट में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में चल रहा है. टीम इंडिया मैदान पर पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आयीं. मंधाना 135 रनों की पारी के बाद आउट हो गईं. जबकि प्रतिका ने खबर लिखने तक 103 गेंदों में 111 रन बनाए. इस दौरान 15 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत ने 36 ओवरों में 317 रन बना लिए थे.


कौन हैं प्रतिका रावल और अब तक कैसा रहा है रिकॉर्ड -


भारत की यंग बैटर प्रतिका डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलती हैं. वे अभी महज 24 साल की हैं. प्रतिका घरेलू मैचों में कई बार कमाल दिखा चुकी हैं. अब वे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर रही हैं. प्रतिका ने भारत के लिए डेब्यू वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2024 में खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 89 रन बनाए थे. जबकि दूसरे वनडे में 67 रनों की पारी खेली थी.


टीम इंडिया ने पार किया 300 रनों का आंकड़ा -


भारत ने आयरलैंड को वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हरा दिया था. अब टीम इंडिया तीसरे मैच में भी कमाल कर रही है. भारत ने 37 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 321 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने भी शतक लगाया था. उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए थे. इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे. ऋचा घोष ने भी भारत के लिए विस्फोटक पारी खेली.










यह भी पढ़ें : Smriti Mandhana Century: मंधाना ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, राजकोट में रचा इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन