Praveen Kumar UPCA Selection Committee Chairman: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. उन्हें उत्तर प्रदेश सीनियर क्रिकेट चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस फैसले से मेरठ ही नहीं बल्कि तमाम क्रिकेटर्स में काफी उत्साह है. प्रवीण ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और आखिरी बार इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व साल 2012 में किया था. मगर अब उनपर एक युवा क्रिकेटरों की पीढ़ी तैयार करने का भार होगा.


UPCA चेयरमैन बनने के बाद प्रवीण कुमार का बयान


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के इस फैसले से मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. इस फैसले का लाभ उन युवा क्रिकेटर्स को मिलेगा जो इंडिया टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. प्रवीण डोमेस्टिक खिलाड़ियों के साथ उस अनुभव को भी साझा करेंगे, जो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलकर हासिल किया था. मेरठ की धरती से उठकर दुनिया में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले प्रवीण ने चेयरमैन पद मिलने पर खुशी भी जताई है.


चेयरमैन चुने जाने के बाद प्रवीण कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं नए क्रिकेटर्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए एक मंच देने की जिम्मेदारी निभाउंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तरह कई खिलाड़ियों ने मेरठ से निकल कर वैश्विक क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है. उनके अनुसार यूपी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, खिलाड़ियों को बस एक मंच की जरूरत है। भारत का यह पूर्व तेज गेंदबाज कहता है कि सही जगह अभ्यास और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहें तो कामयाबी कदम चूमती है. प्रवीण ने कहा है कि वो जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर अधिक से अधिक कैम्प लगवाएंगे और युवा किरकेटरों की प्रतिभा निखारने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.


प्रवीण कुमार का करियर


प्रवीण कुमार ने साल 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने खासतौर पर वनडे क्रिकेट पर गहरी छाप छोड़ी. अपनी घातक स्विंग के बलबूते उन्होंने 68 वनडे मैचों में कुल 77 विकेट लिए. उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 27 और 10 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए. उन्होंने बैटिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में एक अर्धशतक भी लगाया था.


यह भी पढ़ें:


Photos: जब सचिन ने ढाका में बांग्लादेश को याद दिलाई थी नानी, बनाया था टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर