(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni: 'सब ड्रिंक करते हैं...; धोनी और सचिन के साथ खेल चुके दिग्गज ने किया हैरान करने वाला खुलासा
Praveen Kumar: पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा था, उस वक्त टीम के सीनियर खिलाड़ी कहते थे कि ड्रिंक नहीं करना, ये नहीं करना, वो नहीं करना... लेकिन करते सब थे.
Praveen Kumar On Indian Cricket Team: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने हैरान करने वाला बयान दिया है. दरअसल, प्रवीण कुमार का क्रिकेटर करियर बहुत लंबा नहीं रहा. ऐसा कहा जाता है कि प्रवीण कुमार ऑफ द फील्ड परेशानियों से जूझते रहे. प्रवीण कुमार को नशे की लत थी, इस कारण क्रिकेटर करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, ऐसा दावा किया जाता है. लेकिन अब इस मसले पर प्रवीण कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. साथ ही पूर्व खिलाड़ी ने अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है.
'लेकिन वहीं बात है ना कि बदनाम कर देते हैं... प्रवीण कुमार तो ड्रिंक करता है'
महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों ने मेरी इमेज ऐसी बना दी, लेकिन हकीकत कुछ और है. वो आगे कहते हैं कि जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा था, उस वक्त टीम के सीनियर खिलाड़ी कहते थे कि ड्रिंक नहीं करना, ये नहीं करना, वो नहीं करना... लेकिन करते सब थे. लेकिन वहीं बात है ना कि बदनाम कर देते हैं... प्रवीण कुमार तो ड्रिंक करता है, लेकिन पीते हैं.
'नहीं, नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पर...'
दरअसल, जिस वक्त प्रवीण कुमार भारतीय टीम का हिस्सा थे, उस वक्त भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ी थे. जब प्रवीण कुमार से पूछा कि किस सीनियर खिलाड़ी ने उन्हें ड्रिंक नहीं करने की सलाह दी थी, तो इस सवाल के जवाब में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि नहीं, नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पर. बताते चलें कि प्रवीण कुमार 2007 से 2012 तक भारतीय टीम के लिए खेले. इस दौरान प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट मैचों के अलावा 68 वनडे और 10 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. भारतीय टीम के अलावा प्रवीण कुमार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें-
IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में इन सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी टीम इंडिया, वरना वर्ल्ड कप में...