When Indian Fans Were Abusing Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर प्रवीण कुमार ने उस वाक्ये को याद किया, जब भारतीय फैंस रोहित शर्मा को गालियां दे रहे थे. दरअसल, यह वाक्या 2012 का है... उस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. इस दौरान रोहित शर्मा को फैंस की गालियां सुननी पड़ी. इस वाक्ये को याद करते हुए प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं कभी किसी के साथ झगड़े में नहीं पड़ा. उस वक्त  हम तीन लोग वहां थे, मैं, रोहित शर्मा और मनोज तिवारी.


'मेलबर्न में रोहित शर्मा को गालियां दे रहे थे भारतीय फैंस...'


प्रवीण कुमार कहते हैं कि हम नेट्स प्रैक्टिस कर रहे थे. शायद, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड था... वहां टीम इंडिया के फैंस थे, जो रोहित शर्मा को गालियां दे रहे थे. इसके बाद रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे, फिर फैंस के साथ उलझ गए. साथ ही मैं भी बहस में शामिल हो गया. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार लल्लनटॉप के साथ बात कर रहे थे. इस इंटरव्यू में पूर्व ऑलराउंडर ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


'अगर बड़ा भाई छोटे को डांट भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता, वह बड़ा है...'


विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर बड़ा भाई छोटे को डांट भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता, वह बड़ा है, वह उसे डांट सकता है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली शानदार इंसान हैं, वह जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. इसीलिए वह इतनी ऊंचाई तक पहुंचे हैं. विराट कोहली अपनी बॉडी पर मेहनत करने के अलावा अच्छी डाइट कैसे लेना है, वह जानता है. वहीं, गौतम गंभीर के लिए प्रवीण कुमार ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं.


ये भी पढ़ें-


Ishan Kishan: क्यों खतरे में है ईशान किशन का करियर? 25 साल के खिलाड़ी से क्या हुई 'गलती'? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब


2024 T20 World Cup: 'अगर वह एक पैर पर भी खड़े हो जाते हैं तो...', वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर