Praveen Kumar On Gautam Gambhir vs Virat Kohli: आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आमने-सामने हो गए थे. दोनों दिग्गजों के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली. साथ ही विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं था, जब विराट कोहली-गौतम गंभीर भिड़ गए हों, इससे पहले आईपीएल 2013 के दौरान दोनों दिग्गज आमने-सामने हो गए थे. बहरहाल, अब इस विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने अपनी बात रखी है.
'अगर बड़ा भाई छोटे को डांट भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता'
विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर बड़ा भाई छोटे को डांट भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता, वह बड़ा है, वह उसे डांट सकता है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली शानदार इंसान हैं, वह जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. इसीलिए वह इतनी ऊंचाई तक पहुंचे हैं. विराट कोहली अपनी बॉडी पर मेहनत करने के अलावा अच्छी डाइट कैसे लेना है, वह जानता है. वहीं, गौतम गंभीर के लिए प्रवीण कुमार ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर प्रवीण कुमार ने क्या कहा?
इसके अलावा प्रवीण कुमार ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी. प्रवीण कुमार कहते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी काफी चालाक कप्तान है. कैप्टन कूल का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है. इस कारण क्रिकेट फील्ड पर महेन्द्र सिंह धोनी बतौर कप्तान खासे कामयाब रहे. बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनी थी.
ये भी पढ़ें-