Praveen Sood CBI: मयंक अग्रवाल के ससुर बने CBI के नए डायरेक्टर, पढ़ें कब संभालेंगे जिम्मेदारी
Praveen Sood: प्रवीण सूद की बेटी आशिता सूद का अफेयर भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ करीब 7 साल तक चला था. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वह शादी के बंधन में बंध गए थे.
Praveen Sood, CBI director, Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट मयंक अग्रवाल के ससुर प्रवीण सूद CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के नए डायरेक्टर बन गए हैं. इससे पहले वह कर्नाटक के DGP रहे हैं. अब वह दो साल तक सीबीआई के डायरेक्टर रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवीण सूद 25 मई को नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को पूरा हो रहा है. सूद का जन्म 1964 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था. आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन करने वाले सूद 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं.
मयंक अग्रवाल से की शादी
प्रवीण सूद की बेटी आशिता सूद का अफेयर भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ करीब 7 साल तक चला था. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वह शादी के बंधन में बंध गए थे. क्रिकेटर ने आशिता को लंदन में प्रपोज किया था. दोनों ने 4 जून 2018 को शादी की थी. मयंक अग्रवाल इन दिनों आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं. उन्होंने 16वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 20.78 की औसत और 114.02 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं. वह इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन है.
ऐसा है इंटरनेशनल करियर
मयंक अग्रवाल ने अपने करियर में अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत और 53.48 के स्ट्राइक रेट से 1488 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 5 पारियों में उन्होंने 17.20 की औसत और 103.61 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं. एकदिवसीय में उन्होंने कोई शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन है. मयंक का अब तक टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट