Most searched Indian sportsperson: भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो एमएस धोनी और विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके चाहने वालों की संख्या करोड़ो में हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में लगातार इंटरनेट पर बात चलती ही रहती है, लेकिन इस बार के गूगल पर सर्च किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. धोनी या कोहली में से कोई भी भारत का सबसे अधिक सर्च किया गया खिलाड़ी नहीं है. इस लिस्ट में जो नाम नंबर एक पर है वह बेहद चौंकाने वाला है. 


इस साल गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी प्रवीण तांबे बने हैं. तांबे ने लंबे समय पहले अपना आखिरी मुकाबला खेला था और वह कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेले ही नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका इस लिस्ट में टॉप पर होना वाकई चौंकाने वाली बात है. इस साल प्रवीण तांबे की बॉयोपिक रिलीज हुई थी जिसमें श्रेयस तलपड़े ने शानदार अभिनय किया था. संभवतः इसी फिल्म के कारण तांबे के बारे में काफी अधिक सर्च किया गया है.


काफी प्रेरणादायक रहा है तांबे का सफर


41 साल की उम्र तक तांबे ने किसी भी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली थी, लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में मौका देकर उनकी जिंदगी बदल दी. तांबे ने राजस्थान के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स में भी गए. हालांकि, टी10 लीग में खेलने के कारण उनके ऊपर भारत के किसी भी घरेलू मैच में खेलने से प्रतिबंध लगा दिया गया था. फिलहाल वह कोलकाता की टीम में गेंदबाजी कोच के रूप में मौजूद रहते हैं. 


51 साल के हो चुके तांबे ने अपने करियर में कुल 64 टी20 मुकाबले खेले हैं और 70 विकेट अपने नाम किए हैं. तांबे ने 15 देकर चार विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उनकी इकॉनमी सात से कम की रही है जो दर्शाती है कि सबसे छोटे फॉर्मेट में भी उन्हें किफायती रहना आता है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN 1st Test: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे अभिमन्यु ईश्वरन, दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं रोहित शर्मा