प्रवीण तांबे, नाम तो सुना होगा. जी हां, ये वही नाम है जिस 40 साल से अधिक के लेग स्पिनर ने आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. अब एक बार फिर से लगभग 19 महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए उन्होंने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है.


तांबे ने शारजाह में खेले जा रहे टी10 लीग में हैट-ट्रिक के साथ-साथ 5 दिग्गज़ बल्लेबाज़ों को वापसी का रास्ता दिखा दिया. उनकी गेंदबाज़ी का स्तर इतना शानदार था कि उन्होंने क्रिस गेल, इओन मोर्गन, केरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन और उपुल थरंगा जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया.


बीते दिन केरला किंग्स और सिन्धीस के बीच खेले गए मुकाबले में केरला की टीम पहले खेलने उतरी. लेकिन पारी के पहले ओवर में ही प्रवीण ताम्बे ने मैच का नक्शा बदल दिया.


उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल को शून्य के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान इओन मोर्गन भी खाता खोले बिना आउट हो गए. लेकिन असली कमाल तब हुआ जब ओवर की पांचवी गेंद पर केरोन पोलार्ड और फिर फेबेयन एलेन को पहले ओवर की ही पांचवी और छठी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट कर अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर ली.


इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर उपुल थरंगा को भी 4 रन के स्कोर पर चलता किया और अपने 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने अपने स्पेल का अंत 2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेटों के साथ किया.


हालांकि उनके इस लाजवाब स्पेल के बावजूद केरला किंग्स ने वेन पार्नेल की 24 गेंदों पर 59 रनों की आतिशी पारी की मदद से 10 ओवरों में 103 रनों का स्कोर बनाया.


इस स्कोर को सिन्धीस ने शेन वाटसन और डेविच पारियों की मदद से 9 विकेट से जीत लिया. वाटसन के 24 गेंदों में 50 और डेविच के 20 गेंदों में 49 रनों से भारत 7.4 ओवरों में जीत गया.