नई दिल्ली: मंगलवार रात राजस्थान के हाथों हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजस्थान के खिलाफ टीम की करारी हार के बाद टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा ने मेंटोर वीरेंदर सहवाग से से तल्ख लहजे में बातचीत की.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के बाद प्रीति जिंटा मैदान में गईं और वो काफी गुस्से में थीं. जिसके बाद उन्होंने इस हार को लेकर सहवाग से पूछताछ भी की. ऐसा माना जा रहा है कि प्रीति जिंटा जयपुर में अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं. दरअसल पंजाब की टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले सभी पांचों मैच गंवा दिए हैं. जिसकी वजह से प्रीत ज़िंटा बेहद खफा हैं.


बताया जा रहा है कि 'मैच के बाद खिलाड़ियों के मैदान से रिटायरिंग रूम में पहुंचने से पहले ही प्रीति, सहवाग के पास पहुंची और उनसे मैच में हुई गलतियों को लेकर सवाल-जवाब करने लगी. इतना ही नहीं उन्होंने सहवाग से मैच में टीम की तकनीक और रणनीति को लेकर बेहद कड़े अंदाज और तल्ख शब्दों में आपत्ति भी जताई।'


हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि प्रीति के इस रवैये पर वीरू ने भी टीम के बाकी ओनर्स के सामने आपत्ती जता दी है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वो उनका अक्कड़ रवैया बर्दाश नहीं करेंगे.


सूत्रों के अनुसार, प्रीति के बात करने के लहजे और तीखे आरोपों से टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ सहवाग इतने आहत हैं कि वो पंजाब टीम के साथ करार खत्म करने पर भी विचार कर रहे हैं. सहवाग पिछले 5 सालों से इसी टीम के साथ बने हुए हैं.


ये पहला मामला नहीं है जब प्रीति ज़िंटा टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ इस तरह का व्यवहार करती दिखी हैं. इससे पहले साल 2016 में भी उन्हें बांगर के साथ ऐसा ही व्यवहार करते दिखा गया था. हालांकि जिसके बाद इसे मीडिया की बनाई हुई बात कहकर नकार दिया गया था.


पंजाब की टीम अभी 12 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 4 में से 2 मुकाबले जीतने जरूरी है.