ICC Cricket WC 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान, कहा- नए प्रयोगों और बदलावों के लिए वक्त नहीं रह गया है...
Cricket World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि टीम इंडिया को अगले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अब नए प्रयोगों के लिए वक्त नहीं रह गया है.
![ICC Cricket WC 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान, कहा- नए प्रयोगों और बदलावों के लिए वक्त नहीं रह गया है... Preparations start from here, no time for experiments: Mohammad Kaif reaction on 2023 Cricket World Cup ICC Cricket WC 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान, कहा- नए प्रयोगों और बदलावों के लिए वक्त नहीं रह गया है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/20373568a3440b8673eeba9a7d75b56a1669716945454428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Kaif On Cricket World Cup 2023: पिछले दिनों भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम की इस हार के बाद टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे. अब अगले साल यानि 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मोहम्मद कैफ ने कहा कि टीम इंडिया को अगले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अब नए प्रयोगों का वक्त नहीं रह गया है.
'अब नए प्रयोग करने का वक्त नहीं रह गया है'
मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर आप किसी खिलाड़ी को आजमा रहे हैं, तो उन्हें लगातार मौके दें. उन्होंने कहा कि वक्त तुंरत निकल जाएगा, कुछ महीने बाद आप पाएंगे कि वर्ल्ड कप सामने खड़ा है. इस वजह से यह अहम है कि आप जिस खिलाड़ी को मैच में मौके दे रहे हैं, उन्हें लगातार मौके दें. अब नए प्रयोग करने का वक्त नहीं रह गया है. साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर अपनी राय दी.
'वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की कमी खली'
मोहम्मद कैफ कहते हैं कि हम लगातार उमरान मलिक की स्पीड पर बात करते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. जिसके बाद हमारी टीम में कोई ऐसा गेंदबाज नहीं था, जो जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी कर सकें. मोहम्मद कैफ ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार के अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजी के विकल्प थे, लेकिन तीनों गेंदबाजों की स्पीड तकरीबन एक जैसी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी टीम को एक ऐसे गेंदबाज की दरकार थी, जो तकरीबन 145 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड पर गेंद फेंक सकें. उमरान मलिक इसके लिए बेहतर विकल्प हो सकते थे.
ये भी पढ़ें-
Arshdeep Singh ने ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, ये बात कहकर फिर से जीत लिया है दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)